किशनगंज में अब तक 67 शस्त्रधारकों ने शस्त्रों को करवाया जमा

SHARE:


किशनगंज/प्रतिनिधि


विधानसभा चुनाव को लेकर लाइसेंस धारी शस्त्रों के जमा करवाए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। शनिवार को शस्त्रों को जमा करवाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी। जिसमें अब तक 67 शस्त्रों को जमा करवाया जा चुका है।

कुल 112 शस्त्रों को जमा करवाया जाना है।जिनके द्वारा शस्त्र जमा नहीं करवाया गया है उनकी रिपोर्ट जिला कार्यालय में की जाएगी।इसके बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी।कुछ शस्त्रधारको की अनुपस्थिति के कारण 43 शस्त्रों को जमा नहीं करवाया गया।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई