संवाददाता:विजय कुमार साह
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के मटियारी पंचायत स्थित मालीटोला में कनकई नदी के तेज कटाव से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क एवं ग्रामीण बस्तियों पर संकट मंडराने लगा है। लगातार हो रही बारिश के बाद नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने से कटाव का दायरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कटाव की चपेट में आकर बोल्डर पिचिंग को भी नुकसान पहुंचा है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आरडब्लूडी विभाग के अंतर्गत आने वाली यह प्रधानमंत्री सड़क लगभग 8 किलोमीटर लंबी है, जो लौचा से नया हाट को जोड़ती है। इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा हुई थी, लेकिन अब नदी के कटाव ने इस सड़क को निगलने की स्थिति में ला दिया है। यदि समय रहते विभागीय स्तर पर ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो सड़क का बड़ा हिस्सा कनकई नदी की धारा में समा जाएगा।
मुखिया प्रतिनिधि शफदर हुसैन अंसारी, वार्ड सदस्य केयूम आलम समेत कई स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व इस इलाके में कटावरोधी कार्य के तहत बोल्डर पिचिंग की गई थी, परंतु इस बार हुई लगातार बारिश और नदी की तेज धारा ने उस पिचिंग को पूरी तरह बहा दिया है।
अब नदी मात्र कुछ मीटर की दूरी पर सड़क को काट रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के साथ-साथ मालीटोला गांव भी कटाव के दायरे में आ गया है, जिससे लोग भयभीत हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और आरडब्लूडी विभाग से तत्काल कटावरोधी कार्य शुरू करने की मांग की है।

























