पुलिस मामला दर्ज कर कारवाई में जुटी
संवाददाता/किशनगंज
घर में काम करने वाली नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती कर देने का मामला सामने आया है। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र निवासी 15 वर्षीय पीड़िता के लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता ठाकुरगंज रूईधासा निवासी मकबूल आलम के क्लब फिल्ड के निकट स्थित घर में घरेलू काम करती थी।
इसके ऐवज में मकबूल उसे आठ हजार रुपये प्रति माह देता था। लेकिन गत अप्रैल माह में मकबूल ने उसे धोखे में रखकर नशीला पदार्थ खिला दिया। जिससे कुछ देर बाद ही वह बेहोश हो गई। जिसका फायदा उठाकर मकबूल ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने के बाद जब पीड़िता को घटना का आभास हुआ तो उसने विरोध किया।
लेकिन मकबूल ने घर में आग लगा देने की धमकी दी। जिससे पीड़िता भयभीत हो गई और उसने घटना का जिक्र किसी से नहीं किया। इधर पीड़िता के गर्भ में मकबूल का बच्चा पलने के कारण पीड़िता की तबीयत बिगड़ने लगी।
चिकित्सक की सलाह पर जब पीड़िता की जांच की गई तब जाकर उसे गर्भवती होने की जानकारी मिली। पीड़िता मामले की शिकायत लेकर आरोपी मकबूल के पास पहुंची तो उसने मारपीट कर भगा दिया गया। इसबीच पीड़िता आठ माह की गर्भवती हो गई। स्थानीय स्तर पर न्याय नहीं मिलने के बाद वह पुलिस के समक्ष जा पहुंची।

























