सीमावर्ती किशनगंज जिले में बीते तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से सैकड़ो एकड़ में लगी धान,मक्का सहित अन्य फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है।बेमौसम बारिश ने किसानों के सपनो को चकना चूर कर दिया है ।बता दे कि जिले में मोंथा चक्रवात की वजह से लगातार रुक रुक कर बारिश हो रही है।
जिसने धान की खड़ी फसलों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है ।किसानों को उम्मीद थी कि अच्छी फसल होगी लेकिन अचानक से आई बारिश ने किसानों को धरातल पर ला दिया है ।
किसानों ने बताया कि ग्रुप लोन लेकर उन्होंने खेती किया था लेकिन बारिश ने सब कुछ बर्बाद कर दिया है। अन्न दाताओं का कहना है कि उन्हें सरकार से मुआवजा मिलना चाहिए ताकि थोड़ी राहत मिल सके।

























