बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज पुलिस ने अलग-अलग कांड के तीन वारंटी सहित एक कांड के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में शनिवार को जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार न्यायालय से प्राप्त अजमानतीय वारंट के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के चुनिमारी बंगामा निवासी मो खालिद आलम,चुनीमारी गावं निवासी मुजफर आलम एवं समेश्वर निवासी मुन्ना आलम को उनके घर से गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए मेडिकल जाँच उपरांत उन्हें जेल भेजा है।
वहीँ बहादुरगंज थाना कांड संख्या 406/25 दिनांक 13/10/2025 के नामजद प्राथमिक अभियुक्त नवीन कुमार पिता पंचानंद ठाकुर रामपुर वार्ड नं 03 निवासी को उसके घर से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए मेडिकल जानचोपरान्त उसे जेल भेज दिया है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 15