बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम जच्चा बच्चा के लिए जानलेवा सिद्ध हो रहा है।जिसपर प्रशासन द्वारा नकेल नहीं कसा जा रहा है। जिसका खामियाजा आये दिन यहां के मरीजों को अपनी जानगंवा कर भोगना मजबूरी बन गयी है। जहां इसी क्रम मे बीते दिनों तुलसिया कुम्हार टोली गावं की एक गर्भवती महिला का प्रसव के बाद नवजात की मौत के बाद हुई शिकायत के बाद नर्सिंग होम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सील किया गया एवं थाने में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार बहादुरगंज के एल आर पी चौक अररिया रोड स्थित नवी मल्टी सुपर स्पेलिस्ट हॉस्पिटल में कुम्हारटोली तुलसिया निवासी मंजर आलम की गर्भवती पत्नी बुधवार को प्रसव के लिए ऑपरेशन कराई थी।जहां ऑपरेशन के बाद गुरुवार की सुबह बच्चे की मौत हो गई। जिसपर परिजनों ने बवाल काटा एवं जिलाधिकारी किशनगंज के पास दूरभाष के माध्यम से शिकायत की थी।
वहीँ नतीजा स्वास्थ्य विभाग की टीम हड़कत में आई और शुक्रवार को सिविल सर्जन, डॉ राज कुमार चौधरी, डीपीएम डॉक्टर मुनाजिर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बहादुरगंज डॉ रिजवाना तबस्सुम, मजिस्ट्रेट के रुप मे तैनात अंचल अधिकारी आशीष कुमार सहित पुलिस टीम ने नर्सिंग होम पहुंच कर कागजातों की जांच की। जहां कोई वैध कागजात नहीं मिलने पर नर्सिंग को अधिकारीयों की टिम द्वारा शील कर दिया है। वहीं नर्सिंग होम में कार्यरत डॉ नासिर आलम तथा डॉ आलम के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया है।
संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष बहादुरगंज संदीप कुमार ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बहादुरगंज के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर दोनों आरोपी चिकित्सक के विरुद्ध बहादुरगंज थाना कांड संख्या 407/25 को सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज करते हुए पुलिस के द्वारा मामले में अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया जल्द ही मामले में उचित कार्रवाही की जाएगी।
