एआईएमआईएम उम्मीदवार गुलाम हसनैन ने ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र से नामांकन किया दाखिल

SHARE:

ठाकुरगंज/किशनगंज/मो मुर्तुजा

शनिवार को ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या 53 से एआईएमआईएम उम्मीदवार गुलाम हसनैन ने नामांकन दाखिल किया । शिक्षक की नौकरी से त्याग पत्र देकर राजनीति में किस्मत आजमाने उतरे श्री हसनैन ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में आर एस एस के कुछ लोग पांव फैला रहें हैं जो कभी कामयाब नही होगा। वैसे लोगों ने यहां के स्थानीय लोगों को बांग्लादेशी तक कहां जिसको आवाम समय पर जवाब देंगी ।

उन्होंने भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार पर जमकर निशाना साधा और लोगों से एक होकर वोट करने का आह्वान किया ।बताते चलें की गुलाम हसनैन पुर्व विधायक सह पुर्व मंत्री नौशाद आलम का भांजा हो जो बिते लगातार कई वर्षों से पंचायत के जनप्रतिनिधि का जिम्मेदारी संभाल रहें थे ।

उन्होंने यह भी कहां की ठाकुरगंज विधानसभा के जनता ने मुझ पर भरोसा जताया तो ठाकुरगंज को विकास के मामले में राज्य स्तर तक नाम पहुंचाने का काम करतें हुए आम आवाम के लिए हमेशा तत्पर रहुंगा वहीं जब उनसे यह पुछा गया की पार्टी के तरफ से अभी तक औपचारिक घोषणा नहीं हुआ हैं ‌।

तो उन्होंने कहा की निश्चित रूप से पार्टी हम पर भरोसा करतें हुए टिकट फाइनल करेगा आगामी 21 अक्टूबर तक समय हैं पार्टी सेम्बोल लाकर जमा कर दुंगा आंतीम उन्होंने आए हुए समर्थकों व चाहने वालों का दिल से शुक्रिया अदा किया और बड़े बुजुर्गो से दुआ व आशीर्वाद लिया

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई