बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
भाजपा के वरिष्ठ नेता बहादुरगंज निवासी वरुण कुमार सिंह ने बागी उम्मीदवार के रुप मे विधानसभा क्षेत्र बहादुरगंज से चुनाव लड़ने की ठान ली है। जहां इसी क्रम मे उन्होंने भाजपा से त्यागपत्र देकर जन सूराज का दामन थाम लिया है और सोमवार को जन सुराज के उम्मीदवार के रुप मे अपना नामांकन पर्चा भरने की घोषणा की है।
वरुन सिंह ने शिव पूरी चौक स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर उन्होंने कहा की भाजपा को उन्होंने अपना स्वर्णिम वक़्त देने का कार्य किये परन्तु विगत दो टर्म से एनडीए गठबंधन के वरीय अधिकारीयों के द्वारा संगठन से जुड़े लोगों को उम्मीदवार न बनाकर नए चेहरे को उम्मीदवार बनाकर दोहरी नीति अपना रही है।
वहीँ उन्होंने कहा की जन सुराज पार्टी ने उन्हें बहादुरगंज विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके लिए वे तत्पर होकर आगामी विधानसभा चुनाव मे मजबूती से अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेंगे एवं जन सेवा करने का कार्य करेंगे।
