कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सतभीट्टा से बिजली मोटर पंप चोरी हो गई। घटना को लेकर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मु एहसानुल्लाह ने कोचाधामन थाने में तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया तथा शिक्षकों से आवश्यक पूछताछ किया।
इस संदर्भ में प्रभारी प्रधानाध्यापक मु एहसानुल्लाह ने बताया कि अज्ञात चोरों ने शौचालय के दरवाजे में लगा ताला तोड़ कर बिजली मोटर पंप की चुरी की है। जब हम सभी विद्यालय पहुंचे तो शौचालय के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ देखकर हतप्रभ रह गए और इसकी सूचना पुलिस और ग्रामीणों को दी गई।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 109