कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
जन सुराज पार्टी की ओर से कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है। पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अबू अफ्फान फारुकी को उम्मीदवार घोषित किया है।
अधिवक्ता अबू अफ्फान फारुकी प्रखंड के सोन्था पंचायत के वार्ड संख्या 14 आम बाड़ी पूनास गांव का रहने वाला है। उनके पिता स्वर्गीय फारुख साजिद सरकारी कर्मचारी थ।
वर्तमान में अबू अफ्फान फारुकी सुप्रीम हाईकोर्ट में वकालत करते हैं। उन्होंने वर्ग छह से लेकर एलएलबी तक की पढ़ाई अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से की है।साल 2010-11में अफ्फान फारुकी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्र संघ का अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 16