किशनगंज में इंटर के छात्र का फंदे से लटका शव बरामद,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

संवाददाता/ किशनगंज

मिलनपल्ली दुर्गा मंदिर के समीप स्थित घर में एक युवक का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला। मृतक की पहचान दिघलबैंक थाना क्षेत्र के काकड़बाड़ी गांव निवासी शिव कुमार गणेश के रूप में की गई है। शिव कुमार इंटर की पढ़ाई के साथ साथ एक मॉल में काम भी करता था।


लेकिन रविवार शाम वह तबीयत खराब होने की बात कह कर मॉल से निकल गया था। मॉल बंद होने के बाद जब उसके साथी रूम में पहुंचे तो उन्हें शिव कुमार फांसी के फंदे से झूलता मिला। साथियों ने फौरन उसे फंदे से नीचे उतारा और शिव कुमार को जीवित मानकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा जांचोपरांत उसे मृत घोषित करते ही साथियों के होश उड़ गए।

साथियों ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी। इस बीच अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर टाउन थाने की पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई। लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से साफ इंकार कर दिया और शिकायत दर्ज किये बगैर ही देर रात शव को लेकर पैतृक निवास लौट गए। घटना को लेकर इलाके में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई