किशनगंज में पुलिस ने 2850.480 ली0 विदेशी शराब किया बरामद,तस्कर फरार

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

सोमवार को कोचाधामन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लाखो रुपए के अवैध शराब को जब्त करने में सफलता हासिल किया है।किशनगंज पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कोचाधामन थाना को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक से पश्चिम बंगाल से किशनगंज की ओर शराब की बड़ी खेप की तस्करी की जाने वाली है, सूचना पाते ही थानाध्यक्ष कोचाधामन के नेतृत्व में धनपुरा पिकेट प्रभारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मस्तान चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

इसी क्रम में किशनगंज चेकिंग के क्रम में किशनगंज की ओर से तेज रफ्तार में एक ट्रक जिसका रजि० नं0-WB-57-D-2706 के चालक पुलिस बल को देखते ही ट्रक को सड़क किनारे खड़ाकर भागने लगा, जिसका पीछा किया गया परन्तु ट्रक में सवार व्यक्ति फरार होने में सफल रहा, उक्त पकड़ाये ट्रक को कोचाधामन थाना ला कर विधिवत् तलाशी ली गई।

तालाशी के क्रम में 2850.480 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संदर्भ में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत कोचाधामन थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही हैं।इस कारवाई में थाना अध्यक्ष रंजय कु० सिंह, पु०अ०नि० राजू कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई