किशनगंज में 13 अप्रैल को मुफ्त चिकित्सा शिविर एवं दवा वितरण कार्यक्रम का होगा आयोजन 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि 

किशनगंज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा आगामी  13 अप्रैल को नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।मालूम हो कि 13 अप्रैल सुबह के 10:00 बजे से राधा कृष्ण हनुमान मंदिर ठाकुरबाड़ी (धरमगंज रेलवे गुमटी के पास)शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें नेशनल मेडिकल आर्गेनाइजेशन के अखिल भारतीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  डॉ राजीव सिंह उपस्थित रहेंगे ।

आयोजित शिविर में आईजीएमएस, एम्स, पीएमसीएच , डीएमसीएच के 40 डॉक्टर के साथ किशनगंज मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम द्वारा  सेवा बस्ती के रोगियों का मुफ्त चेकअप एवं दवा वितरण किया जाएगा।

शिविर के आयोजकों ने मुफ्त चिकित्सा शिविर में पहुंच कर इसका लाभ लेने की अपील की है। कार्यक्रम मां जानकी स्वास्थ्य सेवा यात्रा द्वारा आयोजित की गई है। कार्यक्रम के आयोजन में स्थानीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक एवं सामाजिक कार्यकर्ता  उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए गुरुवार को किशनगंज सदर अस्पताल से दवा प्राप्त किया गया ।इस मौके पर स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह संजय कृष्ण संघ के सह नगर कार्यवाह अभिजीत कुमार संघ के विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख माधव त्रिपाठी एवं कुमार विशाल उर्फ (डब्बा) उपस्थित रहे।

Leave a comment

किशनगंज में 13 अप्रैल को मुफ्त चिकित्सा शिविर एवं दवा वितरण कार्यक्रम का होगा आयोजन