टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत स्थित सुहिया में आनन्दमार्ग का दो दिवसीय धर्म सम्मेलन सह बाबा नाम केब्लम अष्टयाम रविवार को भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हो गया। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी।इस अवसर पर आनन्दमार्ग के आचार्य विकाशानन्द अवधूत ने अपने प्रवचन में कहा सभी धर्मों की रीढ़ सनातन संस्कृति है।
सभी धर्म शास्त्र में कर्म को प्रधान माना गया है।इसलिए मनुष्य को हमेशा अच्छे कर्म व सत्कर्म के मार्ग को अपनाना चाहिए। इस सम्मेलन के आयोजक प्रवीण कुमार सिंह एवं स्थानीय ग्रामीण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में जुटे रहे।इस अवसर पर मंच संचालन बाबा कृष्ण कुमार आचार्य जी सफलतापूर्वक निभाया।सुहिया में आयोजित दो दिवसीय आनन्द मार्ग धर्म सम्मेलन संध्याकालीन सत्संग के साथ सम्पन्न हो गया।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 79