कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के मजगामा पंचायत के जनता हाट में जनता हिरो बाइक शॉ रूम का उद्घाटन किया गया।शाॅ रुम का उद्घाटन एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने फीता काट कर किया। इस दौरान कोचाधामन विधायक हाजी इजहार असफी बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी और सेवानिवृत आईआरएएस अबुल हयात मौजूद थे।इस अवसर अख्तरुल इमान ने कहा कि शॉ रूम खुलने से क्षेत्र के लोगों को अब बाइक खरीदने के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा।

लोगों को रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। शॉ रूम के प्रोपराइटर हाजी अंसार आलम उर्फ भुट्टो व अशद आलम ने कहा कि ग्राहकों को बेहतर सुविधा दी जाएगी।बाइक खरीदने वाले ग्राहकों लिए फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उधर शाॅ रुम के उद्घाटन के पश्चात दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नदीर,डेरामारी पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम पूर्व उप प्रमुख कैसर आलम, पंचायत समिति सदस्य मगफूर आलम, सेवानिवृत्त सैनिक गुफरान आलम फौजी, पूर्व सरपंच अंसार आलम, बैंकर्स अमोद कुमार कर्ण, मरगूब आलम,वार्ड सदस्य तौसीफ आलम, जूनेद आलम, जकी अनवर बबलू शिक्षक अजमल हुसैन,मु एहसानुल्लाह,अबू मुगेस, साहब बाबू, इमरान गोहर,प्रवेज हैदर, संजीव ठाकुर, रमीज रजा, अफरोज आलम, फिरोज खान,मु मोहतसिम, सोहेल आलम, फारुख आजाम
इत्यादि मौजूद थे।


