खेल पदक विजेताओं का हुआ सम्मान
किशनगंज/पोठिया/राज कुमार
पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, अर्राबाड़ी, किशनगंज में अंतर-महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया।स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ राजू देवरी ने बताया कि बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा पटना में आयोजित पांचवां अंतर-महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता में पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय किशनगंज के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण, 17 रजत और 4 कांस्य पदक के साथ इस खेल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इसके साथ ही किशनगंज पशुपालन महाविद्यालय के द्वितीय वर्ष के छात्र अंचल कुमार को 04 स्वर्ण पदक के साथ विश्वविद्यालय के सर्वश्रेष्ठ एथलीट (पुरुष) से सम्मानित किया गया। स्पोर्ट्स मीट के दौरान बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के चार घटक कॉलेजों ने भाग लियाI सम्मान समारोह में कॉलेज डीन डॉ. चंद्रहास ने टीम को अथक प्रयास और कड़ी मेहनत के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ इंद्रजीत सिंह द्वारा महाविद्यालय की उपलब्धि की सराहना पर आभार व्यक्त कियाI इस अवसर पर छात्र-छात्रों ने खेलकूद से संबंधित सुविधा एवं अवसर प्रदान करने के लिए महाविद्यालय प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त कियाI