बेटी फोन कर मां से करती थी बात ,पति को नागवार गुजरा और कर दी हत्या ?जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा

किशनगंज /पोठिया /राज कुमार

सीमावर्ती किशनगंज जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है ।ताजा मामला किशनगंज जिले के पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सरोगरा पंचायत के रमणियां पोखर के वार्ड संख्या 15 की है । जहां विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतिका के परिजनों ने ससुराल वालो पर हत्या का आरोप लगाया है।

विवाहिता की पहचान ताहिरा बेगम उम्र 25 साल के रूप में हुई है।मृतिका की मौत के बाद ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार है ।ताहिरा बेगम के भांजे ने बताया कि 6 साल पहले उनके भांजी की शादी शमशाद के साथ प्रेम विवाह कर हुआ था। लेकिन शमशाद आए दिन उनकी भांजी के साथ मारपीट करता रहता था ।


घटनाक्रम के तहत सोमवार दोपहर मृतिका ताहिरा बेगम की संदेहास्पद अवस्था में फांसी पर लटकने से हुई मृत्यु की सूचना उनके मायके झीनाखोर वालों को दी गई ।जिसके बाद परिजन बदहवास अवस्था में बेटी के ससुराल पहुंचे तो उसका शव कमरे में फंदे से लटका हुआ था ।

मृतिका के भांजे ने कहा कि उनकी भांजी अपने मां और घर वालों से फोन पर बात करती थी जो कि शमशाद को नागवार गुजरता था और बीते दिनों इसे लेकर मुखिया,प्रमुख सहित अन्य लोगो की मौजूदगी में पंचायती भी हुआ था जिसके बाद फोन ले लिया गया था ।

मृतिका की मां ने कहा कि ससुराल वालो को दहेज में सोना,चांदी के गहने समेत नगदी भी दी गई थी लेकिन उसके बाद भी उनकी बेटी की हत्या कर दी गई ।उन्होंने मृतिका के भैसुर शाहबाज,शमशेर,तैयबा, हलीमा सहित अन्य लोगो पर हत्या का आरोप लगाया है।मृतिका की मां ने कहा कि उन्होंने किसी तरह मांग कर और मेहनत मजदूरी कर अपनी बेटी की शादी करवाई थी लेकिन उसकी हत्या कर दी गई ।

परिजनों ने दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग की है।जवान बेटी की मौत के बाद मां और अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।मिली जानकारी के मुताबिक मामले में पति समेत कुल दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है।

सूचना पाकर पोठिया थाना से घटनास्थल पहुंची अनि प्रदीप कुमार , हलदर यादव ने शव को कब्जे में लेते हुए कागजी कार्रवाई पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुट गई है

Leave a comment

बेटी फोन कर मां से करती थी बात ,पति को नागवार गुजरा और कर दी हत्या ?जांच में जुटी पुलिस