कार से सब इंस्पेक्टर का शव हुआ बरामद,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार में पदस्थापित थे मृतक सब इंस्पेक्टर

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज सटे बंगाल के पांजीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत इकरचला काली मंदिर के समीप सड़क किनारे खड़े एक कार से संदिग्ध स्थिति में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर का शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई ।मृतक आरपीएफ सब इंस्पेक्टर कटिहार हेडक्वार्टर आरपीएफ में तैनात थे। रविवार की देर रात शहर से सटे बंगाल के इकरचला के समीप सड़क किनारे खड़ी कार से पांजीपाड़ा पुलिस ने शव बरामद किया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि हृदय गति रूक जाने के कारण सफर के दौरान उनकी मौत हो गई है।

मृतक के पास से बरामद कागजातों के आधार पर उनकी पहचान सिलीगुड़ी निवासी विजय कुमार सिंह के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पांजीपाड़ा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर अस्पताल भेज दिया। बंगाल पुलिस की सूचना पर किशनगंज आरपीएफ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। इस्लामपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई।

दरअसल इकरचला काली मंदिर के समीप शनिवार की रात काफी समय से सड़क किनारे कार खड़ी थी इसी दौरान स्थानीय लोगों की नजर कार पर पड़ते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दिया वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर पहले काफी आवाज दी लेकिन कार की दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिस ने मस्कट कर दरवाजा खोलते ही चालक सीट पर बैठे व्यक्ति अचत अवस्था में स्टेरिंग पर गिरा था इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में पहले डॉक्टर के पास ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं आरपीएफ सूत्रों ने बताया कि मृतक कटिहार से सिलीगुड़ी जा रहा था इसी दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गया और सड़क किनारे अपनी कार को खड़ा कर दिया इसी दौरान मौत हो गई। हालांकि मामले को लेकर पुलिस और आरपीएफ जांच कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा।

Leave a comment

कार से सब इंस्पेक्टर का शव हुआ बरामद,जांच में जुटी पुलिस