किशनगंज में गाजे बाजे के साथ निकाली गई शिव बारात

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान हुआ शहर

संवाददाता/ किशनगंज

किशनगंज में बुधवार को गाजे बाजे के साथ उत्तर पाली रोड स्थित भूतनाथ गौशाला मंदिर परिसर से भगवान शिव की बारात निकाली गई।इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था ।शोभा यात्रा में डीजे की धुन पर थिरकते हुए युवक और युवतियां शिव बारात में आकर्षण का केंद्र रहे और इस मौके पर भगवान शिव का रूप धारण किए कलाकार को देखने के लिए सड़कों पर भारी भीड़ जुटी। हवा में विभूति बिखेरते भोलेनाथ का रूप आकर्षण का केंद्र बना।

उनके पीछे भूत-प्रेतों की टोली नृत्य करते हुए चल रही थे। बारात के मार्ग पर खड़े लोग हाथ जोड़कर प्रार्थना करते नजर आए ।शिव बारात में शमिल भक्त हर हर महादेव , जय श्री राम ,जय बजरंगबली का जयकारा लगाते दिखे ।इस दौरान खूब रंग गुलाल उड़ा और भक्तों ने जमकर होली खेली ।हर हर महादेव के नारे से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा ।बारात का रूट भूतनाथ गौशाला से शुरू होकर कैल्टैक्स चौक, धर्मशाला रोड, महावीर मार्ग, स्टेशन रोड, डेमार्केट और अस्पताल रोड होते हुए आगे बढ़ा। फिर गांधी चौक, फल चौक, गुदरी बाजार और लोहारपट्टी से होते हुए मोतीबाग के रास्ते ढेकसरा काली मंदिर पर समाप्त हुआ।

शिव बारात में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था । एसडीपीओ गौतम कुमार स्वयं सुरक्षा का जिम्मा संभाले हुए थे साथ ही पुलिस बल के जवान शोभा यात्रा के आगे आगे चल रहे थे।शोभा यात्रा में शामिल बजरंग दल के नगर अध्यक्ष मुकेश मल्लिक ने कहा कि शोभा यात्रा को लेकर हम सभी काफी उत्साहित हैं।वही भाजपा नेता जय किशन प्रसाद ने कहा कि हर साल शिव बारात निकाली जाती है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है ।

किशनगंज में गाजे बाजे के साथ निकाली गई शिव बारात