माया गार्डेन सिटी में सखी-सहेली ग्रुप के द्वारा महा शिवरात्रि के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शालिनी तूली शिव बनी एवं पूनम सरीन पार्वती बनी ।शिव-पार्वती के रूप में दोनों ने कार्यक्रम में आए सभी भक्तों के साथ भोले के भजनों पर आकर्षक प्रस्तुति दी और उनके साथ वहाँ उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी शिव भजनों का आनंद लिया ।

कार्यक्रम के अंत में शिव विवाह एवं आरती के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ और वहाँ पर उपस्थित सभी भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया ।कार्यक्रम के आयोजकों में अंजलि,सुनीता,बाला,पूनम,भारती,शीना,शालू, मीतू, सुदेश,मनोरमा आदि सदस्यों ने अपनी-अपनी सहभागिता से कार्यक्रम सफल आयोजन किया ।
Post Views: 50