महाशिव रात्रि पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विधि विधान से पूजा अर्चना कर मांगा सुख शांति और समृद्धि का आशीर्वाद

संवाददाता /किशनगंज

महाशिव रात्रि का पर्व जिले में हर्षौल्लास पूर्वक मनाया गया।शिवरात्रि पर सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की लंबी कतार लगी हुई राहु।किशनगंज जिले के सातों प्रखंडों में महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह और उमंग का माहौल देखा गया।जिले भर में स्थित शिवालयों को महाशिवरात्रि के पावन मौके पर विशेष रूप से सजाया गया था। जहां अहले सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी हुईं थी।

इस अवसर पर फल फूल,बेलपत्र,घी ,दूध ,मधु,मिष्ठान,मेवा,श्रृंगार सामग्री आदि भगवान को समर्पित कर श्रद्धालुओं द्वारा सुख शांति और निरोगी काया का सभी ने आशीर्वाद मांगा ।शिवालयों में भक्तों को किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं हो उसके लिया मंदिर कमेटियों के द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी।मंदिर कमेटी के द्वारा भक्तों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया ।

किशनगंज शहर के धर्मशाला रोड शिव मंदिर, चूड़ी पट्टी शिव मंदिर, डे मार्केट,मिलन पल्ली,सुभाष पल्ली,रूईधासा,धर्मगंज सहित जिले के सातों प्रखंडों यथा बहादुरगंज ठाकुरगंज,दिघलबैंक ,टेढ़ागाछ स्थित अलग अलग शिवालयों में सुबह से हो भक्तों की लंबी कतार देखी गई।

पूजा करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि महाशिव रात्रि पर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा विधि विधान से करने पर समस्त कष्ट दूर होते है और आज ही के दिन माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था ।वही इस अवसर पर जिले के अलग अलग स्थानों पर धूमधाम से शिव बारात भी निकाली जाएगी जिसे लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है ।महाशिव रात्रि पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया गया है ।

महाशिव रात्रि पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़