बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
गुरूवार को बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में ग्राम कचहरी पोर्टल व न्यू क्रिमिनल लॉ से जुड़े विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया ।कार्यशाला में सभी पंचायत में पदस्थापित कार्यपालक सहायक व उप सरपंच को ग्राम कचहरी पोर्टल पर वादी द्वारा दायर कराए गए वाद के रजिस्ट्रेशन की डिजिटल प्रकिया की विस्तार से जानकारी दी गई।
जहाँ प्रशिक्षक टीनू कुमार सिन्हा ने उपस्थित कार्यपालक सहायक को ग्राम कचहरी पोर्टल के डिजिटल संचालन करने के सबंध में स्टेप बाय स्टेप जानकारी डेमो के माध्यम से दी गई।वही कार्यशाला में प्रशिक्षक रंजन पाण्डेय ने उपस्थित उप सरपंचो को ग्राम कचहरी के तहत नयी भारतीय न्याय संहिता 2023 से जुड़े आपराधिक मामलों के कुल 40 धाराओं से अवगत कराया गया ।
भारतीय दंड संहिता 1860 के स्थान पर बीते एक जुलाई 2024 से प्रभावी नई भारतीय न्याय संहिता 2023 में परिवर्तित हुए धाराओं के सबंध में जानकारी मुहैया भी कराया गया ताकि ग्राम कचहरी न्यायपीठ द्वारा नये भारतीय न्याय संहिता के तहत संचालन प्रभावी रूप से किया जा सके।बिहार पंचायती राज विभाग के निर्देश पर आयोजित कार्यशाला में ग्राम कचहरी के उप सरपंच व कार्यपालक सहायक उपस्थित थे।