रिपोर्ट :अब्दुल जब्बार
शुक्रवार को ठाकुरगंज प्रखंड के जदयू जिला उपाध्यक्ष सह जिला परिषद प्रतिनिधि अहमद हुसैन ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि मैं ठाकुरगंज प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष अदिति सिंहा को बधाई देता हूं कि उन्होंने नशे के सौदागरों के खिलाफ बहुत बड़ा अच्छा कदम उठाया है ।जिससे इलाके की युवाओं को एक नई जिंदगी मिल सकेगी क्योंकि आए दिन धीरे धीरे युवा नशे का शिकार हो रहा है।
उन्होंने कहा की हर पंचायत के जनप्रतिनिधि अगर पुलिस प्रशासन का सहयोग करें तो मुझे उम्मीद है कि इलाके की युवाओं को नशा से मुक्त मिलेंगी और ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर तक चोरों की आतंक से लोगों को राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति को लेकर प्रखंड मुख्यालय में भी सभी पदों के जनप्रतिनिधि को लेकर एक अहम बैठक की आवश्यकता है जिससे की नशे पर पूरी तरह रोक लग सके। उन्होंने कहा की नशा मुक्ति में आम आदमी का सहयोग जरूरी है।