राजेश दुबे
किशनगंज में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1643 पहुंच चुकी है ।जिला स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक जिले में शनिवार को कुल 38 नए मरीज मिले है ।वहीं जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 316 है और 1320 लोग बीमारी से ठीक हो चुके है ।
जानकारी के मुताबिक जिले में मरीजों कि रिकवरी दर 80.3% है जो कि अन्य जिलों से बहुत बेहतर स्थिति में है ।मालूम हो कि अभी तक किशनगंज शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक पॉजिटिव मरीज मिले है ।
शहरी क्षेत्र में कुल 593 संक्रमित जांच के दौरान मिले है वहीं किशनगंज ग्रामीण में 72 पॉजिटिव मरीज मिले है। वहीं इस मामले में बहादुरगंज प्रखण्ड दूसरे नंबर पर है जहां 268 संक्रमित मिले है साथ ही दिघलबैंक प्रखण्ड में 95,कोचाधामन 163,पोठिया 117,टेढ़ागाछ 108,ठाकुरगंज में 202 संक्रमित अभी तक मिले है ।
जबकि 25 संक्रमित मरीज या तो दूसरे जिले के है या फिर अन्य राज्य के जिनका टेस्ट यहां करवाया गया और पॉजिटिव पाए गए हैं ।वहीं स्वास्थ विभाग के मुताबिक 9 लोगो की मौत बीमारी से हुई है ।मालूम हो कि शहरी क्षेत्र में अभी सर्वाधिक सक्रिय मरीज है ।शहर में सक्रिय मरीजों की संख्या 127 है उसके बावजूद अभी भी शहरी क्षेत्र में बीमारी के प्रति लापरवाही चिंता जनक है ।
जिला प्रशासन द्वारा दुकानों के खुलने की छूट मिलने के बाद दुकानदार और ग्राहक सामाजिक दूरी का जितना ख्याल रखना चाहिए नहीं रख रहे है ।जरूरत है लोगो को जागरूक होने की ताकि बीमारी पर काबू पाया जा सके ।