कटिहार/रितेश रंजन
कटिहार जिले के मनिहारी अनुमंडल से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ नवनिर्मित शौचालय की टंकी सफाई के दौरान दम घुटने से दो मजदूर की मौके पर मौत हो गयी । बताया जा रहा है मनिहारी के बघारगेट गावँ में शौचालय की टंकी की खुदाई में तीन मजदूर काम कर रहे थे जिसमें दो मजदूर टंकी की सफाई के दौरान टंकी में नीचे उतरे,जब एक मजदूर वापस ऊपर नही आया तो दूसरा मजदूर उसे देखने टंकी में नीचे उतरा जहा दम घुटने से दोनो मजदूर की मौके पर मौत हो गयी ।

मालूम हो कि मृतक मजदूर ओवलबाड़ी और नारायणपुर गाव के बताए जा रहे है घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । मौके पे पुलिस और जिला प्रसाशन की टीम पहुच कर घटनास्थल की जांच कर रही है और पुलिस के द्वारा उचित कानूनी करवाई की बात कही गई है ।वही हादसे के बाद मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे है ।
