किशनगंज/विजय कुमार साहा
एएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने गुरुवार को अपनी पूरी टीम के साथ टेढ़ागाछ व बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में नदी से कटाव प्रभावित गांव का दौरा किया।उन्होंने बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिलकर समस्या से अवगत हुए। अखतरूल ईमान ने बताया कि बिहार में डबल इंजन सरकार हर क्षेत्र में बीफल है,यही कारण है कि बाढ़ पीड़ितों को प्रशासन द्वारा अभी तक कोई सहायता नहीं दिया गया है।
पिछले वर्ष भी धवेली पंचायत के दर्जन टोला के बाढ पीड़ितों को मुआवजा दिया गया।जबकि दर्जन टोला के 40 परिवार बेघर हो चुके हैं। बाढ़ पीड़ित काफी परेशान हैं।

श्री ईमान ने ऑन द स्पॉट अंचल अधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को फोन से संपर्क किया और जिनका घर नदी में कट कर बह गए हैं उनको अभिलंब सहायता राशि उपलब्ध कराने की बात कही। टेढ़ागाछ ब्लॉक एक टापू में तब्दील है पश्चिम में रेतुआ नदी तो पूरब में कनकई नदी बीच में टेढ़ागाछ प्रखण्ड बरसात के समय में दोनों नदियाँ उफन जाती है।जिसकी वजह से कई पंचायतों में पानी प्रवेश कर जाता है। हर साल दर्जनों आशियाने नदी में समा जाते हैं और किसानों का सैकड़ों एकड़ उपजाऊ जमीन नदी में विलीन हो जाती है। इस बार माली टोला मटियारी, दर्जन टोला,धप्पर टोला,चिल्हनियाँ, हावाकोल, कालपीर, डाकपोखर, भोरहा, मटयारी, धवेली, झुनकी मुसहरा पाचयत के कई गांव में पक्का व कच्चा मकान कनकई व रेतुआ नदी में विलीन हो गयी है। लेकिन सरकार व प्रशासन बाढ़ से पहले कोर्ह तैयारी नहीं की अगर बाढ़ से पहली तैयारी कर लेती तो आज इन बेबस मजलुम गरीब का घर नदी में विलीन नहीं होता। अखतरूल इमान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि बिहार में बाढ़ का कहर व बेरोजगरी के चरम पर है। ऊपर से करोना वायरस को लेकर गरीब मजदुर लोग बेहाल हो गए हैं।बेरोजगारी भुखमरी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है बिहार सरकार विकास के नाम पर ढिंढोरा पीट रही है।धरातल पर देखा जाए तो सब खोखले साबित हो रहे हैं।बिहार में बाढ़ का कहर इस तरह बरपाया है कि लोग दहशत में हैं। डबल इंजन की सरकार हर योजना में विफल हो रही है।आने वाले दिनों में बिहार की जनता इस बार जावाब देगी।बाढ़ ग्रस्त इलाके के दौरा में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष अखतरूल ईमान एएमआईएम सदस्य हसन जावेद, नफीस हैदर मासूम रजा,अंजार नईमी, मुखिया मंसूर आलम, बहादुरगंज प्रखंड अध्यक्ष तौसीफ आलम, शकील अहमद,अकमल समसी, शाहिद परवाना, सरताज आलम, नाकिर आलम ,एहतेशाम, मास्टर सज्जाद आरजु,अबू गुफरान, साबिर आलम, शाहनवाज आलम शमीम अख्तर आदि एएमआईएम कार्यकर्ता शामिल थे।