किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज शहरी क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मोहर्रम का पर्व संपन्न हुआ ।शहर के अलग अलग मुहल्लो से ताजिया जुलूस निकाली गई जिसमे उत्साहित युवकों ने एक से बढ़ कर एक करतब दिखाया । तासे और ढोल की थाप पर नव युवक करतब दिखाते नजर आए ।इस दौरान युवाओं के साथ साथ बुजुर्गो ने भी खूब लाठिया भांजी ।
बता दे की शहर के रूईधासा,गाड़ी बान मोहल्ला,लाइन,सौदागर पट्टी ,चूड़ी पट्टी ,कसेरा पट्टी , तेघरिया सहित अन्य मुहल्लो से निर्धारित समय पर ताजिया जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल लोगो के लिए विभिन्न स्थानों पर शरबत ,ठंडा पानी की व्यवस्था भी शहर वासियों के द्वारा की गई थी ।ताजिया जुलूस को लेकर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। शहर के सभी चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वही ताजिया जुलूस करबला पहुंच कर समाप्त हुआ जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है ।