टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
त्याग व बलिदान का पर्व मोहर्रम का त्यौहार शनिवार को टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ मनाया गया। मातम का पर्व मोहर्रम प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ। इस मौके पर धवेली चौक स्थित रामपुर एवं कलियागंज व सिमरमनी क्लब द्वारा ताजिया जुलूस निकाला गया।
इस त्यौहार को लेकर क्लब द्वारा ताजिया जुलूस व अखाड़ा की तैयारी विगत कई दिनों से की जा रही थी, जो शनिवार को ताजिया जुलूस निकालने के उपरांत प्रखंड का भ्रमण के बाद करबला मैदान पहुंच कर संपन्न हुआ। जुलूस झाला चौक से निकलकर धवेली पहुंची। इस दौरान या अली या हुसैन के नारों से पूरा प्रखंड क्षेत्र गुंजायमान रहा।
युवक, बच्चे सभी काफी उत्साहित होकर जुलूस में शामिल थे। वहीं दोपहर दो बजे के बाद जुलूस का कारवां धवेली स्थित करबला मैदान पहुंची जहां धर्मावलंबी युवकों द्वारा एक से बढ़कर एक करतब दिखाए गए। जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौके पर मौजूद थे। जानकारों के अनुसार इस्लाम धर्म में मोहर्रम का त्यौहार काफी महत्वपूर्ण है। इस दौरान सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था में बीडीओ गन्नौर पासवान, सीओ नजमुल हसन,थानाध्यक्ष धनजी कुमार, स्थानीय मुखिया उमेश कुमार यादव, पूर्व मुखिया निजामुद्दीन, सरपंच इब्राहिम आलम सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थी।