अररिया :बच्चों के भविष्य के साथ लापरवाही बर्दाश्त नहीं: अमित पूर्वे

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश के भविष्य बच्चों के साथ लापरवाही बर्दाश्त नहीं

फारबिसगंज /प्रतिनिधि

फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के अमोना मध्य विद्यालय में बच्चों को भोजन परोसने के क्रम में भोजन में सांप मिलने की गैर जिम्मेदाराना हरकत संज्ञान में आने के साथ ही राजद जिला अध्यक्ष मनीष यादव के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे , प्रधान महासचिव मनोज विश्वास,नरपतगंज प्रभारी प्रखंड अध्यक्ष धनंजय यादव के साथ राजद की टीम अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला से मिलकर संपूर्ण वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त कर,
अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर डीएस रेसमा रेजा से सभी बच्चों की स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली।

तत्पश्चात अमोना पहुंचकर वहां के निवर्तमान मुखिया एवं चेयरमैन तथा ग्रामीणों से मिलकर से विद्यालय में घटित हालात, विद्यालय के व्यवस्था एवं मध्यान भोजन से जुड़े हर एक कड़ी को बिंदुवार हम लोगों ने जिम्मेदार कई लोगों से जानकारी प्राप्त किया, इसके बाद हम लोगों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सीएस से हर बिंदुओं पर बातचीत किया है।

राजद के सभी पदाधिकारियों ने बताया सभी वरीय पदाधिकारी एवं ग्रामीणों से मिलने के बाद स्पष्ट रूप से कहना चाहूंगा बच्चों की जिंदगी के साथ किसी भी सूरत में गैर जिम्मेदाराना हरकत बर्दाश्त नहीं होगा और जो भी दोषी होंगे कार्रवाई के साथ कानून के अनुरूप उसे सजा मिलेगी।। राजद जिला उपाध्यक्ष ने अररिया सांसद की टिप्पणी का आलोचना करते हुए कहा कि यहां के वर्तमान सांसद मानसिक रूप से बीमार है जो हर स्थिति में बच्चों के साथ भी राजनीति करते हैं अभी सभी का धर्म एवं कर्तव्य है जो भी दोषी हो उसे सजा देने की बात होनी चाहिए न कि निचले स्तर का ओछी राजनीति यहां के वर्तमान सांसद को करणी चाहिए ।

पूर्वे ने कहा हमारे देश के साथ, देश के भविष्य के साथ, देश के बच्चों के साथ जो भी दुर्व्यवहार करेगा कर्तव्यहीनता दिखाएगा वह किसी भी सूरत में किसी भी हालात में बख्शा नहीं जाएगा क्योंकि वर्तमान समय में बड़े ही मजबूती के साथ महागठबंधन की सरकार में हर एक जनता का हर एक परिस्थिति में ख्याल रखते हुए कानून के साथ यहां के पदाधिकारी शासन और व्यवस्था काम कर रही है ।

पूर्वी ने बगैर नाम लिए हुए कहा जनता के आशीर्वाद और उन्हीं के वोट के बदौलत कोई सांसद बने हैं कोई विधायक बने हैं लेकिन ऐसी स्थिति में राजनीति करना गलत मानसिकता का परिचय है और हर स्थिति में ऐसे ओछी बयानबाजी से यहां के सांसद को बचना चाहिए , सांसद को पता होना चाहिए यह रेनू की धरती है, यह कर्मठ किसानों की धरती है,मजदूरों की धरती है ऐसे उछापन दिखाने वाले जो भी नेता हुए हैं उसे उखाड़ कर के यहां की जनता ने तुरंत फेंक दिया है।

अररिया :बच्चों के भविष्य के साथ लापरवाही बर्दाश्त नहीं: अमित पूर्वे