किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला शतरंज संघ द्वारा धर्मशाला रोड स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन भवन में संचालित की जा रही एक शतरंज प्रशिक्षण केंद्र द इंस्टीट्यूट ऑफ चेस के द्वारा अपने प्रशिक्षुओं के बीच रविवार को एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अपने-अपने विभागों में विवान दे ,रचित बियानी एवं तनय अग्रवाल विजेता घोषित हुए।
उक्त जानकारी प्रदान करते हुए जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा उक्त केंद्र के संचालक कमल कर्मकार ने आगे बताया कि प्रथम विभाग में विवान के बाद रमित जैन को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ, जबकि अंश साहा तीसरे स्थान पर रहे। दूसरे विभाग में रचित के बाद प्रत्यूषी जैन एवं रूपिका जैन ने बाजी मारी। तीसरे विभाग में तनय के बाद वंशिका चितलांगिया एवं दीवा सोमानी क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थानों पर रहे। ग्रंथ जैन ,रौनक साहा, पुनीत दफ्तरी, लक्ष्य दफ्तरी ,सार्थक अग्रवाल, केशव मित्तल ,कौशिक रंजन, वेदांश एवं अन्य विशेष पुरस्कार हेतु नामित हुए। इन सारे विजेताओं को प्रशिक्षण केंद्र के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
मौके पर संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, सहायक सचिव रोहन कुमार, मोहम्मद अमानुल्लाह अभिभावक के रूप में गौतम सोमानी ,श्रीमती देवजानी दे एवं अन्य उपस्थित थे।