किशनगंज :ट्रक की ठोकर से बाइक चालक की मौके पर मौत,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड अंतर्गत बहादुरगंज – किशनगंज मुख्य सड़क के धनपुरा के समीप ट्रक की ठोकर से एक बाइक चालक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना शनिवार की रात करीब 10 बजे घटित हुई है।


घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।मृतक की पहचान बहादुरगंज प्रखंड के गुआबाड़ी निवासी मु लड्डन के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव की पहचान कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया।

जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब 10 बजे गुआबाड़ी निवासी मु लड्डन बाइक से घर लौट रहे थे कि तभी धनपुरा के समीप राजस्थान नंबर की एक ट्रक ने ठोकर मार दिया।जिससे घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने ग्रामीणों की मदद से मस्तान चौक के पास पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही धनपुरा ओपी प्रभारी वीर प्रकाश सिंह सदल बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव की पहचान कर स्वजनों को इसकी जानकारी दी और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया।

किशनगंज :ट्रक की ठोकर से बाइक चालक की मौके पर मौत,परिजनों में मचा कोहराम