पूर्णिया पुलिस ने मुर्गी लूटकांड का किया उद्भेदन ,दो अपराधी गिरफ्तार ,पिकअप सहित मुर्गी बरामद 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पूर्णिया /प्रतिनिधि

पूर्णिया पुलिस ने मुर्गी लोड पिकअप वैन लूटकांड का उद्भेदन करने में सफलता हासिल कर लिया है।मालूम हो की शुक्रवार को मधेपुरा जिला अंतर्गत  सिंहेश्वर पटोरी स्थित मुर्गी फार्म से एक पिकअप वैन पर मुर्गी लादकर बारसोई ले जाया जा रहा था इसी दौरान रात्रि करीब दो बजे  NH 107 सिसवा रेलवे फाटक के पास चार अज्ञात अपराधियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर मुर्गी लदे पिकअप वैन को लूट लेने की घटना को अंजाम दिया गया था।

जिस सन्दर्भ में बनमनखी थाना कांड सं0-169/22 दिनांक-21.04.23, धारा-394 भा0द0वि0 दर्ज किया गया था ।

 घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी आमिर जावेद के द्वारा उक्त लूट कांड के सफल उद्भेदन, अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा कांड में लूटे गये समान की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी, के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया ।

एसपी आमिर जावेद द्वारा प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया गया की छापामारी टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसन्धान के क्रम में घटना में संलिप्त दो(02)अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही लूटी गई पिकअप वैन मुर्गी सहित बरामद किया गया है। घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया गया है ।

अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है।गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अमोद कुमार पिता-रामेश्वर यादव साकिन-श्रीनगर वार्ड न0-05, उदय यादव पिता रामचंद्र यादव साकिन-मैगपवारा वार्ड न0-06 मधेपुरा के रूप में हुई है ।

पुलिस टीम में  पु0नि0 मेराज़ आलम थानाध्यक्ष बनमनखी,SI वरुण कुमार झा, SI नवदीप कुमार गुप्ता एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। गिरफ्तार अपराधियों से आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हे जेल भेज दिया गया है ।

पूर्णिया पुलिस ने मुर्गी लूटकांड का किया उद्भेदन ,दो अपराधी गिरफ्तार ,पिकअप सहित मुर्गी बरामद