पूर्णिया पुलिस ने अमौर डकैती कांड का किया उद्भेदन,लूट की राशि सहित अन्य सामान बरामद ,महिला सहित दो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

SHARE:

पूर्णिया /प्रतिनिधि 

पूर्णिया पुलिस ने अमौर में घटित डकैती कांड का सफलता पूर्वक उद्भेदन कर लिया है।मालूम हो 16/17 फरवरी को रात्रि अमौर थाना अन्तर्गत तारण खाड़ी महीनगॉव में 10-12 अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा  /- रूपया जैवरात ड्राईविंग लाईसेन्स लूट लेने की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पुलिस  मामला दर्ज कर जांच में जुट गई थी ।

एसपी आमिर जावेद के द्वारा घटना में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं डकैती की गयी समानों की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बायसी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया ।

जिसके बाद पुलिस टीम के द्वार अनुसंधान में किये गये कार्यो की प्रगति की समीक्षा करते हुए अनुसंधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।एसपी आमिर जावेद ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर बताया की  वैज्ञानिक अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन तथा छापामारी के क्रम में अपराध कर्मियो की पहचान करते हुए सर्वप्रथम मो0 असद मदनी को पकड़ा गया तथा उसके पास से एक लाख चार हजार रूपया, लुटा गया पैन कार्ड एवं ड्राईविंग लाईसेन्स बरामद किया गया।

स्वीकारोक्ति बयान में इनके द्वारा उक्त डकैती की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया तथा इनके स्वीकारोक्ति बयान एवं निसानदेही के आधार पर पूनम देवी को पकड़ा गया तथा तलाशी केे क्रम में पूनम के घर से तीन लाख बैयालीस हजार रूपया बरामद किया गया। विधिसम्मत कारवाई पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने डकैती का कुल 446000/रू0, लुटा गया पैन कार्ड एवं ड्राईविंग लाईसेन्स,दो जोडा चादी का पायल,दो चॉदी का सिकडी, 03 मोबाईल बरामद किया है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई