बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई कोचाधामन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सचेतक हाजी इजहार असफी को सौंपा ज्ञापन

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई कोचाधामन की ओर से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल हाजी इजहार असफी को एक ज्ञापन सौंपा गया।संघ के प्रखंड अध्यक्ष जहांगीर आलम के अगुवाई में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार हमें समान काम का समान वेतन एवं पुरानी पेंशन लागू करें।

राज्य के लाखों शिक्षकों की उम्मीदें सरकार से बंधी है। बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के चुनावी एजेंडे में महा गठबंधन द्वारा कहा गया कि मेरी सरकार बनने पर पहली केबिनेट का फैसला नियोजित शिक्षकों को समान काम का समान वेतन एवं शिक्षक को पुरानी पेंशन लागू करने का होगा | परंतु महागठबंधन के सरकार की छह माह का कार्यकाल पूरा हो गया। ऐसे में लाखों शिक्षकों की सरकार के प्रति विश्वास घटते जा रहा है।सरकार किए गए वादे को पूरा करें।

इस अवसर पर शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जहांगीर आलम, मोहसिन अंजर, अकमल एजदानी,सरवर आलम, ममनून आलम,नईम अख्तर, अवसार आलम, महफूज आलम, जयंत कुमार दास, इम्तियाज कौसर, असगर मोबीन,सनोवर आलम, कमलेश ठाकुर, धनेश्वर लाल,साकीर आलम, प्रदीप कुमार,प्रवेज आलम समेत कई शिक्षक मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई