आत्महत्या की नियत से युवती ने कीटनाशक का किया सेवन , अस्पताल में भर्ती

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा


बेलबाड़ी गांव में मामूली पारिवारिक विवाद के बाद एक युवती ने आत्महत्या करने की नियत से घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। घटना के कुछ ही देर बाद 22 वर्षीय सबा याशमीन की तबीयत बिगड़ने लगी। उसकी लगातार बिगड़ती स्थिति को देख कर परिजनों को माजरा समझते देर नहीं लगी।

परिजनों ने फौरन पीड़िता सबा याशमीन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक और कर्मी मैराथन प्रयास के बाद उसे जीवनदान देने में सफल रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई