मालदा से लाया जा रहा था ब्राउन शुगर
किशनगंज /सागर चन्द्रा
बीएसएफ जवानों ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 735.250 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। किशनगंज और रायगंज सेक्टर के जवानों ने बंगाल पुलिस की मदद से उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र स्थित रामगंज के निकट संयुक्त अभियान चला कर मालदा निवासी तस्कर को गिरफ्तार किया।
तलाशी के दौरान आरोपी महिला के पास से 97 लाख 31 हजार रुपये मुल्य के 735.250 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ साथ एक मोबाइल और दो हजार रुपये बरामद होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि महिला ब्राउन शुगर की खेप को तस्करी कर सिलीगुड़ी ले जा रही थी। लेकिन बीएसएफ जवानों को इसकी भनक मिल गई थी। बहरहाल बीएसएफ ने गिरफ्तार महिला और जप्त सामान को इस्लामपुर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि पुलिस महिला से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।