
किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज ब्लड डोनर्स संस्था के द्वारा एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सभागार में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चो और अभिभावकों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल एवम अन्य अतिथियों के द्वारा विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिले के अलग अलग हिस्सों से पहुंचे दर्जनों थैलीसीमिया पीड़ित बच्चे और उनके अभिभावक मौजूद रहे ।जिसके बाद थैलीसीमिया पीड़ित 14 बच्चो को पटना के लिए रवाना किया गया ।
इस मौके पर किशनगंज ब्लड डोनर्स संस्था के संस्थापक भावेश जालान ने बताया की पटना में मां वैष्णो देवी ट्रस्ट सह मां ब्लड सेंटर के द्वारा थैलीसीमिया पीड़ित बच्चो के लिए HLA Match कैंप का आयोजन किया जा रहा है जहां बिहार के हजारों बच्चो की मुफ्त जांच होगी । श्री जालान ने कहा की एक बच्चे के जांच में 25 से 30 हजार रुपए खर्च होता है मशहूर गजल गायक पंकज उदास की संस्था पटोत एवं कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल मुंबई संस्था के द्वारा सभी का मुफ्त में जांच करवाया जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया की HLA मैच हो जाने के बाद बच्चो का मुफ्त में बोन मैरो ट्रांसप्लांट करवाया जायेगा जिसके बाद बच्चे आम लोगो की तरह जीवन यापन कर सकेंगे ।पटना रवाना होने वाले बच्चो में समायरा,सुधांशु,मोइन सुभानी
आलिया सदफ,मिश्कत अहमद,विराट बोसक,अब्दुर रहमान,साक्षी कुमारी,आसिफा बेगम,हर्ष वर्धन,
दीप कुमार,नौशाद आलम,वंश सिन्हा,एलिहाना शामिल हैं।
वही विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा की ब्लड डोनर्स संस्था रक्तदान और थेलेसिमिया पीड़ित बच्चो के लिए सराहनीय कार्य कर रही है ।आज जिले से जानकारी के अभाव में सिर्फ 15 ही बच्चे कैंप के लिए जा रहे है लेकिन सभी को प्रयास करना चाहिए की जिले का एक भी थेलेसिमिया पीड़ित बच्चा HLA जांच से नही छूटे। डॉ जायसवाल ने कहा की विवाह से पूर्व बुजुर्ग पहले कुंडली का मिलान करते थें इसके पीछे भी कही न कही विज्ञान था और आज बहुत जरूरी है की थेलेसिमिया से संबंधित जांच करवाई जाए ।
वही इस मौके पर रामावतार जालान, डॉ शेखर जालान,देव दास,मनीष जालान ,दामोदर उपाध्याय, अभिषेक अग्रवाल, पीटर पहाड़िया, मनीष शर्मा, प्रतीक शर्मा, विनय अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
