शिवहर :जिले के सभी दवा दुकानों को सैनिटाइजड किया जा रहा-औषधि नियंत्रण पदाधिकारी राजीव रंजन

SHARE:

शिवहर/संजय गुप्ता

जुलाई महीने में दवा के थोक दुकान शनिवार एवं रविवार को बंद रहेंगे

वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर 24 घंटे सर्विस देने वाला दवा दुकानों को सेनीटाइजड किया जा रहा है, उक्त जानकारी जिला औषधि नियंत्रण पदाधिकारी राजीव रंजन ने दी है उन्होंने बताया है कि रजिस्ट्री चौक स्थित न्यू पूजा मेडिकल हॉल से सैनिटाइजर करने का अभियान शुरू किया गया है।

इसके लिए शिवहर मेडिकल संध के जिला अध्यक्ष सैफुल इस्लाम, सचिव नवल किशोर चौधरी, उपाध्यक्ष गुड्डू यादव ,कोषाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद गुप्ता सहित कई दवा दुकानदारों की मौजूदगी में सैनिटाइजर करने का अभियान शुरू किया गया है।

जबकि औषधि नियंत्रण
प्रशासन शिवहर और स्पष्ट किया है कि 24 घंटे दवा की दुकान खुली रहती है यहां सभी प्रकार के मरीज एवं उनके परिजन का आवागमन होता है ,दवा खरीदने को लेकर,शिवहर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत तकरीबन 60 दवा दुकानें तथा शिवहर जिला अंतर्गत 175 दवा दुकानों को सैनिटाइजड किया जाना है जिसके लिए शिवहर दवा व्यवसाई संघ के द्वारा बेहतर पहल किया गया है।

दवा व्यवसाई संघ के अध्यक्ष मोहम्मद से सैफूल इस्लाम ने बताया है कि शहर के एक दवा व्यवसाई को कोरोना पॉजिटिव हो जाने के कारण दवा संघ के द्वारा सभी दवा दुकानों को सैनिटाइजर किया जा रहा है।

संघ के उपाध्यक्ष गुड्डू यादव ने बताया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीसीडीए पटना के निर्देश के आलोक में शिवहर जिला के दवा व्यवसाई संघ के द्वारा जुलाई महीने में शनिवार एवं रविवार को थोक दुकान बंद रहेगी।

जूही मेडिकल हॉल पिपराली रोड शिवहर, ज्योति मेडिकल हॉल थाना रोड शिवहर, न्यू पूजा मेडिकल कॉलेज,जूही मेडिकल हॉल थाना रोड शिवहर, ओम मेडिसिन जीरो माइल चौक ,साईं मेडिकल हॉल, मुस्कान मेडिकल हॉल अनुमंडल चौक शिवहर, विनय फार्मा, सबा मेडिकल हॉल, एमबी फार्मा, न्यू लक्ष्मी मेडिकल हॉल सहित जिले भर के सभी दवा दुकानों को सैनिटाइजर किया जा रहा है।

सबसे ज्यादा पड़ गई