देश :24 घंटे में 34,884 नए चाइनीज वायरस के मरीज 671 की बीमारी से गई जान

SHARE:

देश/डेस्क

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार 
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 34,884 मामले सामने आए और 671 मौतें हुईं। देश में अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,38,716 है ।

जिसमें 3,58,692 सक्रिय मामले वहीं 6,53,751 ठीक हो चुके हैं ।

बीमारी से अभी तक देश के अलग-अलग राज्य में कुल 26,273 लोगो की मौत हुई है ।

आईसीएमआर के मुताबिक शुक्रवार देर रात तक  कोरोना वायरस के लिए कुल 1,34,33,742 सैंपल का टेस्ट किया गया, इसमें से 3,61,024 सैंपल का टेस्ट कल किया गया ।

सबसे ज्यादा पड़ गई