किशनगंज : गैस रिसाव !
एसडीओ की सूझबूझ से जलने से बच गया शहर

SHARE:

किशनगंज/संवादाता

ट्रक ड्राइवर की मौके पर मौत

 किशनगंज के खगड़ा चेक पोष्ट स्थित रास्ट्रीय राज मार्ग 31 पर खड़ी पेट्रोलियम गैस से भरे एक टैंकर में देर रात तेज गति से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी . टक्कर इतना जबरदस्त था कि ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और  चालक की मौके पर ही मौत हो गई ।

 टैंकर में टक्कर लगते ही गैस का रिसाव आसपास के इलाके में तेजी से फैलने लगा । आस पड़ोस के लोगो को गैस की गंध आने के बाद लोगों ने इसकी सूचना किशनगंज प्रशासन को दिया ।  जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुचे …..अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी ने तेज गैस के रिसाव को देखते हुए खुद ही अपने हाथों से लकड़ी का शील बनाकर फायर ब्रिगेड के टीम को दिया ..जिस किल की मदद से फायर दल नें काफी मशक्कत के बाद गैस के रिसाव को बंद किया ।

एसडीओ शाहनवाज अहमद नियाजी

घटना के बारे बताया जाता है कि एनएच 31 पर खगड़ा चेक पोष्ट के पास एलपीजी गैस से भरी टैंकर का इंजन खराबी की वजह से कई घंटो से खड़ी थी ।जिसे पीछे से आ रहे एक दूसरे ट्रक ने ठोकर मार दी ।ठोकर के बाद जहां ट्रक चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो वही दूसरी ओर टैंकर में ठोकर लगने से उसके नोजल से गैस रिसाव होने लगा  दमकल कर्मियों और पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद गैस रिसाव ठीक किया गया । गैस फैलने से इलाके में खौफ का माहौल था । जहां अनुमंडल पदाधिकारी ने माइकिंग कर इलाके में ऐहतियात के तौर पर बिजली के उपकरण ,बत्तियां और  आग नहीं जलाने की हिदायत दे रहे थे ।  वही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने ट्रक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोष्ट मार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेजा । 

सबसे ज्यादा पड़ गई