गंगा दशहरा का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में सभी लोगों के द्वारा 9 जून गुरुवार के दिन गंगा दशहरा को पूरे श्रद्धा के साथ मनाया गया । यह पर्व ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा के रूप में मनाए जाने का विधान हैं। श्रद्धालुगण द्वारा इस अवसर पर स्नान करने हेतु जगमोहन तिवारी,बागेश्वरि देवी,सबनम देवी,गुड़िया तिवारी आदि भक्त फुलबड़िया से धार्मिक स्थल मनिहारी स्थित पवित्र गंगा नदी गए और सच्चे मन से स्नान कर दान पुण्य किया और मनोकामनाएं भी मांगी ।

स्थानीय निवासी जगमोहन तिवारी ने बताय कि हिन्दू धर्म में गंगा दशहरा का विशेष महत्व बताया गया है । शास्त्रों के अनुसार ,इस दिन धरती पर मां गंगा अवतरित हुई थी । मान्यता है कि इस शुभ तिथि को पवित्र हृदय के साथ गंगा नदी में स्नान करने से हर तरह के पापों से छुटकारा मिल जाती हैं । ज्योतिषियों के अनुसार मां गंगा ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को हस्त नक्षत्र में ही पृथ्वी पर उतरी थीं ,इसीलिए हस्त नक्षत्र में पूजा पाठ और मांगलिक कार्य पूर्णतः सफल माने जाते हैं।

गंगा दशहरा का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया