किशनगंज /सागर चन्द्रा
टाउन थाना पुलिस का नशे के सौदागरों के साथ साथ नशेड़ियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है.चला रखा है। गत बुधवार को भी पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया। टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में स्थानीय बस स्टैंड सहित विभिन्न स्थानों पर की गई कारवाई के दौरान छह युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही कई अन्य युवक मौके से फरार हो जाने में सफल रहा। जिसकी तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार युवकों की तलाशी के दौरान जुलजुली निवासी इमरान, मोतीबाग निवासी रंजन कुमार, तांतीबस्ती निवासी नीरज कुमार, फरिंगगोड़ा निवासी असमत अली ठाकुरबाड़ी शितला मंदिर चौक निवासी प्रेम गुप्ता और सागवान बाड़ी निवासी मकसूद आलम के पास से एक एक पुड़िया स्मैक बरामद किया गया। टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि एसपी इनामुल हक मेगनू के नशा मुक्त किशनगंज के सपने को साकार करने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध आइपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ साथ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गुरुवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस छापेमारी टीम में एस आई शहनवाज खान, एएसआई संजय कुमार यादव शामिल थे।

