किशनगंज /रणविजय
शनिवार के दिन पौआखाली थानाक्षेत्र के नगर बाजार स्थित फुलबाड़ी मोहल्ले से बेतिया जिले के योगापट्टी थानाक्षेत्र से भगाई गई स्नातक की छात्रा को बरामद की गई।इस मामले में बेतिया जिले के योगापट्टी थाने की पुलिस एवम किशनगंज जिले के पौआखाली पुलिस ने संयुक्त रूप से फुलबाड़ी में एक किराए के मकान में छापेमारी कर उक्त छात्रा को बरामद किया। हालांकि इस दौरान प्राथमिकी में आरोपित युवक मौके से फरार हो गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 अप्रैल को उक्त मामले में छात्रा के परिजनों ने योगापट्टी थाना में आरोपित युवक दाऊद अंसारी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था,जो कि उसी थानाक्षेत्र के उसी गाँव का निवासी बताया जा रहा है। मामलें में प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत से ही योगापट्टी की पुलिस को छात्रा एवम आरोपित युवक की तलाश थी। पुलिस के मुताबिक मोबाईल फोन के ट्रेसिंग एवम वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए पुलिस ने छात्रा के पौआखाली थानाक्षेत्र में होने की जानकारी मिली।
जिसके बाद शनिवार के दिन योगापट्टी पुलिस की टीम एसआई उमेश कुमार यादव के नेतृत्व में पौआखाली थाना पहुंच घटना के सम्बंध में पौआखाली पुलिस को जानकारी दी। जहां थानाध्यक्ष आरिज एहकाम के निर्देश पर पौआखाली थाना के एसआई पूरन चंद राही,योगापट्टी थाना के एसआई उमेश कुमार यादव दल बल के साथ उक्त स्थल पर छापेमारी कर भगाई गई छात्रा को बरामद कर लिया।बरामदगी उपरांत पौआखाली थाने में उक्त छात्रा को आवश्यक क़ानूनी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत पौआखाली पुलिस ने योगापट्टी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जहां से योगापट्टी पुलिस महिला सिपाही के साथ उक्त छात्रा को न्यायालय में प्रस्तुत करने हेतु अपने साथ लेकर चली गई।