बीएसएफ जवानों ने चार मवेशी सहित अन्य प्रतिबंधित सामानों को किया जब्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान मातृभूमि की रक्षा के साथ साथ राष्ट्र विरोधी तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।

मुख्यालय के निर्देश पर गत शुक्रवार और शनिवार को चलाये गये तस्कर विरोधी अभियान के दौरान उत्तर बंगाल फ्रंटियर के विभिन्न बीओपी पर तैनात जवानों ने तस्करों के नापाक मंसूबे को नाकाम करते हुए चार मवेशी सहित अन्य प्रतिबंधित सामग्री को उस वक्त जब्त कर लिया जब इन्हें चोरीछिपे बांग्लादेश तस्करी कर भेजने का प्रयास किया जा रहा था।

हालांकि कार्रवाई के दौरान तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो जाने में सफल रहा। जब्त किए गए सामानों की कुल कीमत 1,28,890 रुपये आंकी गई है।











बीएसएफ जवानों ने चार मवेशी सहित अन्य प्रतिबंधित सामानों को किया जब्त