कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के डीडीखिलि टोल प्लाजा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी मात्रा में शराब के साथ पुलिस के द्वारा एक डीसीएम ट्रक को बरामद किया गया। वही शराब को लेकर जा रहे हैं चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डिसीएम के अंदर बने तहखाने से 3092 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया जिसकी कीमत मार्केट में लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है । मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती पुलिस उत्पाद विभाग एंटी लिकर की टीम के द्वारा शराब के खिलाफ अभियान चला रही थी।

तभी दुर्गावती थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह को गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश की तरफ से डीसीएम ट्रक रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 14 ईटी 0 412 शराब की बड़ी खेप लेकर बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहा है । सूचना पर तत्पर हुई पुलिस दुर्गावती थाना के डीलखिलि टोल प्लाजा पर घात लगाए उस गाड़ी के आने का इंतजार कर रही थी। कुछ ही देर में उक्त नंबर की डीसीएम ट्रक जिस पर सोयाबीन तेल बनाने वाली मशीन लोड थी।
ट्रक को रोककर जब तलाशी ली जाने लगी तो ट्रक के पीछे बने तहखाने के अंदर भारी मात्रा में शराब को देखकर पुलिस सन्न रही गयी । जहां से ट्रक समेत चालक विकास कुमार पिता महेंद्र सिंह उम्र 35 वर्ष उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद थाना भोजपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछे जाने पर चालाक ने बताया कि दिल्ली से शराब की खेप मुजफ्फरपुर भेजी जा रही थी। पुलिस के द्वारा चालक से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।