किशनगंज /रणविजय
जिले के गन्धर्वडांगा थानाक्षेत्र अन्तर्गत ताराबाड़ी चौक में एक शिक्षक के बाइक की डिक्की से चालीस हजार रुपए उचक्कों ने उड़ा लिए।पीड़ित व्यक्ति मो0 नौशाद आलम दिघलबैंक प्रखंड अन्तर्गत इकड़ा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खास कुम्हियाँ के प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं। बताया जाता है कि उक्त शिक्षक ताराबाड़ी चौक के समीप ही भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से चालीस हजार रुपए की निकासी की थी।निकासी के उपरांत नोटों की संख्या अधिक होने के कारण उन्होंने नोटों के बंडल को अपनी बाइक की डिक्की में रख लिया।
वहीं बैंक से थोड़ी ही दूरी पर ताराबाड़ी चौक के एटीएम के समीप ही बाइक को खड़ा कर एक अन्य व्यक्ति से बातचीत में उलझ गए।इसी बीच मौके के फायदा उठाकर उचक्कों ने बाइक की डिक्की को खोलकर रुपए निकाल लिए।इस बात की जानकारी उन्हें तब मिली जब उन्होंने अपनी बाइक की डिक्की को खुला देखा।डिक्की के खुला देखते ही उनके होश उड़ गए।डिक्की में रखे रकम उन्हें गायब मिले।
उन्होंने बताया कि आसपास के दुकानदारों एवम लोगों से भी पूछताछ की गई,लेकिन किसी को भी इस घटना की भनक नही लगी।इसी बीच पुलिस को जानकारी मिलने पर गन्धर्वडांगा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश प्रसाद मौके पर दल बल के साथ पहुंच गए,तथा घटना की छानबीन में जुट गए।हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नही लग पाया।वहीं थानाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंच गए तथा तफ्तीश में जुट गए ।उन्होंने बताया पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही रही है।उन्होंने कहा कि बैंक से रुपए निकालते समय लोगों द्वारा विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।अधिक रकम होने पर बाइक की डिक्की में न रखें,पुलिस की सहायता लें।