किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में महाशिवरात्रि पर गजब का लोगों में आस्था देखा गया। सुबह से हीं श्रध्दालु भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचने लगे। लोगों ने शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया, बीच-बीच में ओम नमः शिवाय और हर हर महादेव के गगनचुंबी जयकारे श्रध्दालु लगाते दिखे। वहीं रात्रि शिव जी का विवाह के अवसर पर महिलाएँ एक से बढ़कर एक विवाह गीत गा रही थी, तो वहीं बाबा बेणुगढ़ शिव मंदिर से शिव भगवान के बारात की भव्य झांकी निकाली गई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग बाबा के बाराती बनकर खूब ढ़ोल-नगाड़ों के धुन पर थिरकते नजर आए। वहीं कालापहाड़ शिव मंदिर में श्रध्दालुओं की भीड़ को देखते हुए मेला कमिटी की तरफ से सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे। जलाभिषेक करने के लिए लोग बड़ी संख्या में कतार में खड़े दिखे। बड़ी संख्या में छोटे-छोटे बच्चों का लोग मुंडन संस्कार कराते और कीर्तन-भजन करते नजर आए। हाथ में शिव ध्वज और डमरु के धुन पर भक्त अपनी टोलियों के साथ दिन भर गाते-बजाते रहे।

























