Search
Close this search box.

उत्तर प्रदेश : 10 जिलों के 57 सीट पर मतदान जारी,सीएम योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

उत्तर प्रदेश : 10 जिलों के 57 विधान सभा सीट पर 6 ठे चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ कन्या नगर क्षेत्र में अपना वोट डाला।

वोट डालने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लोगो से वोट डालने की अपील की और कहा कि ‘नए उत्तर प्रदेश’ की अविराम विकास यात्रा के लिए मतदान अवश्य करें।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की और कहा उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव आज अपने छठे चरण में प्रवेश कर चुका है। सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे अपने वोट के साथ इस उत्सव में जरूर शामिल हों। आपका एक-एक मत, लोकतंत्र की ताकत!

छठे चरण के चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की और कहा आज उत्तर प्रदेश में छठे चरण का मतदान है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद से मुक्त एक सशक्त सरकार ही उत्तर प्रदेश को प्रगति के रास्ते पर निरंतर आगे ले जा सकती है।इसलिए प्रदेश को विकास में अग्रणी बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें।गौरतलब हो कि 10 मार्च को चुनावी नतीजे आएंगे।














उत्तर प्रदेश : 10 जिलों के 57 सीट पर मतदान जारी,सीएम योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट

× How can I help you?