नवादा :तमसा महोत्सव पर स्कूली छात्रों ने नदी के बालू पर उकेरी आकर्षक रंगोली

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

हिसुआ प्रखंड स्थित तमसा नदी तट पर भव्य रूप से तमसा महोत्सव का आयोजन किया गया । इस मौके पर हिसुआ के कुशल कलाकार देवेंद्र विश्वकर्मा एवं शैलेंद्र कुमार प्रसून द्वारा नदी में तैयार किए गए सैंड आर्ट क़ो देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे । सैंड आर्ट पर अपना कलाकारी दिखाते हुए नदी के बालू पर हीं श्री राम दरबार , माता सब्री , लवकुश का मुर्ति बनाया गया तथा शाम क़ो सामूहिक रूप से मिट्टी के कच्चे दिए के साथ नदियों एवं पार्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया ।

यह आयोजन विगत 8 वर्षों से हिसुआ -गया पथ एनएच 82 पर बने तिलैया पुल के पास होता आ रहा है । जिसके माध्यम से नदी बचाओ और , पौधारोपण एवं पर्यावरण स्वच्छता का संदेश दिया जाता है । इस मौके पर आयोजकों द्वारा नदी क़ो पुरी तरह से साफ कर जलधारा क़ो स्वच्छ कर कच्चे मिट्टी के दियों से जगमगाया गया औऱ महाआरती का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में दौरान रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों क़ो पुरस्कृत किया गया ।

जिसमें जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल हिसुआ नवादा , आवासीय सारस्वत नेशनल स्कूल , सौम्या विद्या मंदिर के छात्रों ने भाग लिया। विद्यालय के बच्चों ने भी अपनी कला कीर्ति तमसा घाट पर कलाकृति बनाने में सहयोग किया स्वराज हर्षित राज लक्ष्मी कुमारी संतोष कुमार एवं दर्जनों बच्चे ने भाग लिए समाजसेवी और जनप्रतिनिधि शामिल रहा मौके पर नगर परिषद मुख्य पार्षद कुंती देवी वार्ड पार्षद अशोक चौधरी उदय भारती राजेश कुमार भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष नवीन कुमार दास ओमकार कश्यप सुमन आनन्द , राजेश मांझवेकर प्रोफेसर मनु राय मुकेश कुमार मौजूद रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें:











नवादा :तमसा महोत्सव पर स्कूली छात्रों ने नदी के बालू पर उकेरी आकर्षक रंगोली