नवादा में उत्पाद विभाग की बड़ी कारवाई,शराब की 7 भट्ठियों को किया गया नष्ट,5 गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा/रामजी प्रसाद एवं रिंकु

उत्पाद विभाग की टीम ने राधा नगर थाना क्षेत्र के लाइनपार मिर्जापुर मोहल्ला से सटे जलालपुर गांव में एक साथ छापा मारा और जलालपुर में 2 और मिर्जापुर में 5 अवैध शराब भट्ठियों को नष्ट किया है।वहीं विभाग ने भारी मात्रा में जावा महुआ को नष्ट किया साथ ही 2 सौ लीटर तैयार शराब को भी जप्त किया गया।

सहायक उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि दोनों जगहों से 5 कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया।उत्पाद विभाग जिले में लगातार कारवाई कर रही है बावजूद इसके शराब के धंधेबाजों में खौफ नहीं दिख रहा है ।जरूरत इस दिशा में और सार्थक प्रयास किए जाने की।











नवादा में उत्पाद विभाग की बड़ी कारवाई,शराब की 7 भट्ठियों को किया गया नष्ट,5 गिरफ्तार